URL का Full Form क्या है? हिंदी में जानें कैसे यूआरएल काम करता है

किसी भी Website को Visit करने के लिए एक साथ एट्रेस की जरूरत होती है, जिसे तकनीक की भाषा में यूआरएल (URL) के नाम से जाना जाता है। इसे वेब एड्रेस के नाम से भी जाना जाता है।

0
167
URL Full Form in Hindi
URL Full Form in Hindi

URL Full Form – यूआरएल (URL) के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी पब्लिक वेबसाइट या प्राइवेट वेबसाइट को आसानी से खोल सकते हैं। किसी भी Website को Visit करने के लिए एक साथ एट्रेस की जरूरत होती है, जिसे तकनीक की भाषा में यूआरएल (URL) के नाम से जाना जाता है। इसे वेब एड्रेस के नाम से भी जाना जाता है।

मान लीजिए आपको किसी व्यक्ति के घर जाना है तो सबसे पहले आपको क्या चाहिए। जाहिर सी बात है उस व्यक्ति के घर का पता चाहिए। बिना पता के आप उसके घर नहीं जा सकते हैं। ठीक उसी प्रकार से किसी भी Website पर जाने के लिए URL की जरूरत होती है जिसे सामान्यत: Web Address के नाम से जाना जाता है।

URL Full Form in Hindi – यूआरएल का फुल फॉर्म

यूआरएल का फुल फॉर्म सम स्रोत निर्धारक होता है। अंग्रेजी में इसे Uniform Resource Locator के नाम से जाना जाता है। जब हम किसी वेबसाइट का यूआरएल सर्च इंजन में सर्च करते हैं तो एक खास यूआरएल के माध्यम से ही उस वेबसाइट तक हम पहुंचते हैं। यह एक खास एड्रेस होता है जो इंटरनेट पर मौजूद प्रत्येक वेबसाइट का अलग होता है।

यूआरएल को सर्वप्रथम Tim Berner Lee ने परिभाषित किया था। बता दें कि वेबसाइट में प्रयोग में आने वाले यूआरएल में कभी भी स्पेस नहीं होता है। जब भी हम कोई पोस्ट लिखते हैं तो वहां भी पोस्ट यूआरएल में – का चिन्ह होता है।

उदाहरण के लिए अगर आपको ब्लॉग्स राइटिंग वेबसाइट पर विजिट करना है तो सबसे पहले आपको एक यूआरएल की जरूरत होगी। जैसे https://blogswriting.com ब्लॉग्स राइटिंग वेबसाइट का एड्रेस है। जैसे ही सर्च इंजन में इस एड्रेस को डालेंगे तो Blogs Writing की वेबसाइट आपके सामने खुलकर आएगी। हमारे हिंदी वेबसाइट पर जाने के लिए आपको https://hindi.blogswriting.com को टाइप करना होगा। यही यूआरएल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three + twelve =