हेलो दोस्तों। स्वागत है आपका ब्लॉग्स राइटिंग ब्लॉग पर। आज हम जानेंगे कि गूगल पर फ्री में ब्लॉग (How to start a blog on google) कैसे बनाते हैं। हम सभी जानते हैं कि गूगल पर ब्लॉग (How to make free blog on google) बनाना बहुत ही आसान है। गूगल का एक प्लेटफॉर्म है ब्लॉगर, जिसपर आप फ्रीम में अपना ब्लॉग बना सकते हैं और ऑनलाइन पैसा (Online Make Money) कमा सकते हैं।
आज हम जानेंगे ब्लॉग बनाने का पूरा स्टेप (Blog Making Steps) वो भी हिंदी में, ताकि आपको समझने में कोई परेशानी ना हो। आइए जानते हैं कि हिंदी में कैसे ब्लॉगिंग करें (How to do blogging in hindi) और गूगल पर फ्री में ब्लॉग (Google Free Blog) बनाकर कैसे ऑनलाइन कमाई (Online Earning) करें?
ब्लॉग बनाकर और अपने इस ब्लॉग पर कंटेंट लिखकर आप आसानी ने ऑनलाइन अर्निंग (Online Earning) कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको चाहिए एक अच्छा सा Hosting और Domain। Hosting और Domain लेने के बाद आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। जब आपका ब्लॉग बन जाए तो फिर उसमें आर्टिकल लिखकर गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो ब्लॉगर और कंटेंट लिखने वालों को कमाई का मौका देता है।
ब्लॉग बनाने का हमलोगों का एक ही मकसद होता है कमाई करना। इसलिए ब्लॉग बनाने से पहले यह जानना जरूरी है कि एक ब्लॉग से आप किन-किन तरीकों से कमाई कर सकते हैं। ब्लॉग से आप मल्टिपल तरीकों से कमाई कर सकते हैं। यदि आपके ब्लॉग पर ठीक-ठाक ट्रैफिक है तो आपको कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता है। तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिससे आप अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं।
How to Start A Blog in Hindi – हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे करें?
हिंदी में ब्लॉग बनाने के लिए कुछ बुनियादी चीजों की जरूरत होती है। इसमें डोमेन का नाम और होस्टिंग शामिल है। यदि आप गूगल के फ्री प्लेटफॉर्म ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। लेकिन यदि आप कस्टम वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डोमेन नेम (Domain Name) और होस्टिंग लेना पड़ेगा। डोमेन के लिए आप Godaddy या NameCheap या Hostinger जैसे प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं। लेकिन यदि आप होस्टिंग लेना चाहते हैं तो Hostinger Hosting की तरफ देख सकते हैं।
Hosinger Hosting सस्ता होने के साथ-साथ सुविधाजनक भी है। इसपर आपको अच्छा सपोर्ट भी मिल जाता है और Hostinger को H-Pannel भी काफी यूजर फ्रेंडली है। यहां से आप सच्चा और अच्छा होस्टिंग खरीद सकते हैं। होस्टिंग खरीदें –
Domain खरीदने के लिए आप किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। लगभग सभी जगहों पर आपको एक समान रेट ही मिलेगा। पहली बार डोमेन का नाम खरीद रहे हैं तो होस्टिंगर पर बहुत ही सस्ता मिल जाएगा। इसके अलावा Godaddy Promo Code लगाकर आप Goaddy से भी सस्ते में डोेमेन का नाम ले सकते हैं।
How to make A Website or Blog? ब्लॉग बनाने का तरीका
डोमेन और होस्टिंग लेने के बाद अब अपना ब्लॉग सेटअप कर सकते हैं। यहां पर पहले हमलोग बात करेंगे ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के तरीकों के बारे में। ब्लॉगर पर अपना हिंदी ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक Gmail Account बनाना पड़ेगा। यदि आपके पास पहले से ही जीमेल का अकाउंट है तो आप Blogger.com पर जाएं। फिर अपने जीमेल से Sign Up करें।
Blogger में Sign Up करने के बाद आपको अपने ब्लॉग का टाइटल चुनना होगा। टाइटल चुनने के बाद आप अपने ब्लॉग का एड्रेस बनाएं। यदि आपके ब्लॉग का एड्रेस मौजूद है तो आपको आगे का प्रोसेस करने का ऑप्शन मिलेगा, नहीं तो आपको फिर से कुछ शब्द या अंक डालकर अपने Blog Address को बनाना होगा। Blog का Tile और Blog Address बनने के बाद अब आपका Basic Hindi Blog बनकर तैयार है।
अब आप अपने ब्लॉग का लुक अपने मुताबिक बदल सकते हैं। इसलिए कई वेबसाइटों पर Best Blogger Theme मौजूद होता है। इसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को और बेहतरीन और अच्छा बना सकते हैं। यदि आपको कोडिंग की समझ नहीं है फिर भी आप Free में Google पर Blog बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग बनाने के बाद अब सिर्फ आपको अच्छा पोस्ट लिखना है और शेयर करना है।
How to make Blog on WordPress?
वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाएं? ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने का तरीका तो आपने जान लिया अब आपको बताते हैं कि WordPress Hindi Blog कैसे बनाते हैं। वर्डप्रेस पर हिंदी में ब्लॉग (Hindi Blog on WordPress) बनाने के लिए आपको पास डोमेन का नाम और होस्टिंग जरूरी है। उम्मीद है कि आपने अपना डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद लिया होगा। अब जानते हैं कि वर्डप्रेस पर हिंदी में ब्लॉग (How to make Blog on WordPress) कैसे बनाएं?
वर्डप्रेस पर ब्लॉग (Blog on WordPress) बनाना भी बेहद ही आसान है। आपको सबसे पहले अपने होस्टिंग के पैनल में लॉग-इन करना है। Hosting C-Pannel or H-Pannel में लॉगइन करने के बाद आपको डोमेन सेक्शन में जाना है। यहां पर आपको अपना डोमेन होस्टिंग अकाउंट से लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। आपने जहां से भी अपना डोमेन लिया है, वहां पर लॉगइन करें और मैनेज डोमेन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपना डोमेन होस्टिंग से जोड़ना है। इसके लिए आप डोमेन का नाम कॉपी करके होस्टिंग के डोमेन वाले पैनल में पेस्ट करें और फिर आगे का प्रोसेस करें। अब आपको डोमेन को होस्टिंग से जोड़ने का सेटिंग मिलेगा। इसमें आप अपने डोमेन का नेम सर्वर बदलें। आप अपने होस्टिंग का नेम सर्वर अपने डोमेन में डालें फिर सेव पर क्लिक करें। अब अपने होस्टिंग अकाउंट में आ जाएं।
यहां पर आपको एक बार नेम सर्वर बदलने के बाद देखना है कि डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट हुआ या नहीं। यदि सबकुछ सही है तो वेबसाइट के सेक्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको Create New Website और Migrate Website का ऑप्शन मिलेगा। यदि आपके पास पहले से ही वेबसाइट बनी हुई है तो Migrate Website पर क्लिक करें। नया ब्लॉग बनाने के लिए Create New Blog or Website पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके पास बहुत सारे CMS Plateform का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर आपको WordPress CMS Plateform को चुनना है। वर्डप्रेस पर क्लिक करने के बाद आपको Install WordPress का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर आपको अपना ब्लॉग का नाम, ब्लॉग एडमिन का यूजर नेम और पासवर्ड को बनाना है। जीमेल और अन्य ऑप्शन पर पहले आ जाएगा। उसमें कोई भी बदलाव नहीं करना है।
अपने ब्लॉग का यूजर नाम और पासवर्ड बनाने के बाद Install WordPress पर क्लिक कर दें। कुछ ही समय बाद आपको वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) बनकर तैयार है। अब आप अपने Login User Name और Password डालकर अपने ब्लॉग में लॉगइन करें। अपने ब्लॉग में लॉगइन करने के बाद आप अपने ब्लॉग को अब अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। अपने ब्लॉग कैसे सुंदर और अच्छा बनाएं। यह जानने के लिए यहां क्लिक करें। How to Customize my WordPress Blog?