टॉप 5 होस्टिंग प्रोवाइडर्स – फीचर्स, कीमत और रिव्यू

0
60
Top 5 Hosting Company in India
Top 5 Hosting Company in India

Top 5 Hosting Company in India: किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए मुख्य रूप से दो चीजों की जरूरत होती है। पहला वेबसाइट डोमेन और दूसरा होस्टिंग। होस्टिंंग वैसी जगह है जहां पर वेबसाइट की सभी फाइलें सुरक्षित रहती हैं। आप अपने वेबसाइट में जो भी कार्य करते हैं, वह सबकुछ सर्वर पर मौजूद होता है। इसी सर्वर को होस्टिंग कहा जाता है। यह कई प्रकार का होता है। साझा होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, बिजनेस होस्टिंग, वीपीएस सर्वर इत्यादि।

भारत में सबसे इंटरनेट की गतिविधि बढ़ी है, वेब होस्टिंग सेवाओं की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है। यदि आप भी अपना वेबसाइट बनाना चाह रहे हैं और उसके लिए एक बेहतर तथा सस्ता होस्टिंग की तलाश में हैं तो यहां पर हम आपको इसके संबंध में संपूर्ण जानकारी देंगे। यहां हम आपको भारत के टॉप 5 वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स के बारे में जानकारी देंगे।

Bluehost Hosting Company

ब्लूहोस्ट मुख्य रूप से वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए जाना जाता है। यदि आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बना रहे हैं तो ब्लूहोस्ट पर आपको वर्डप्रेस के लिए खासतौर पर होस्टिंग उपलब्ध करवाई जाती है। यहां पर आपको 99.99 फीसदी का अपटाइम मिलता है। इसके साथ ही आपको फ्री में SSL और डोमेन नेम भी मिलता है।

Hostinger Hosting Company

60 लाख से ज्यादा ग्राहकों वाला Hostinger भारत में सस्ते दामों में होस्टिंग सेवाएंं उपलब्ध करवाती है। होस्टिंगर में आपको कई प्रकार का विकल्प मिलता है। यहां पर नॉर्मल होस्टिंग के अलावा आपको वर्डप्रेस होस्टिंग भी देखने को मिलता है। होस्टिंगर में आपको 99.99 फीसदी का अपटाइम, ऑटो-इंस्टॉलर, फ्री CDN और SSL जैसी सुविधाएं मिलती है।

SiteGround Hostinger Company

यदि आपको अपनी वेबसाइट को सुपरफास्ट रखना है और सुरक्षित भी रखता है तो साइटग्राउंट होस्टिंग () एक बेस्ट होस्टिंग है। साइटग्राउंट होस्टिंग बहुत ही फास्ट और सुरक्षित माना जाता है। हालांकि यह होस्टिंग अन्य कंपनियों के मुकाबले थोड़ा महंगा है। यह होस्टिंग सभी प्रकार के वेबसाइटों के लिए बेस्ट है।

Godaddy Hosting Company

दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय डोमेन नेम प्रदाता वेबसाइट गोडैडी डोमेन नेम के अलावा होस्टिंग भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाती है। Godaddy सस्ते दामों में अच्छी होस्टिंग सेवाएं प्रदान करता है। यहां पर आपको वर्डप्रेस, Joomla, Drupal होस्टिंग जैसे विकल्प उपलब्ध मिलते हैं।

HostGator Hosting Company

HostGator – होस्टगेटर भी भारत में काफ़ी लोकप्रिय होस्टिंग कंपनी है। यह वेबसाइट माइग्रेशन और स्केलेबिलिटी में बेहतरीन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one + eighteen =